टेक्नोलॉजी डेस्क। दोस्तों अधिकतर लोग एक देश से दूसरे देश में सफर करने के लिए एरोप्लेन से ही यात्रा करते हैं। दोस्तों अगर आपने कभी एरोप्लेन से यात्रा की हो तो आपने अक्सर देखा होगा कि एरोप्लेन के नीचे कई टायर लगे रहते हैं। दोस्तों आज हम आपको एरोप्लेन के टायर से संबंधित कुछ रोचक बातें बताने जा रहे है, जिसके बारे में आपको शायद ही पता होगा। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि एरोप्लेन के टायर इतने मजबूत होते हैं कि सिर्फ एक ही टायर करीब 38 टन का वजन आसानी से उठा सकता है। दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि हवाई जहाज के टायर से केवल 500 बार ही टेकऑफ और लैंडिंग करवाई जाती है, इसके बाद टायरों पर एक ग्रीप चढ़ाई जाती है। दोबारा ग्रीप चढ़ाने के टायरों से दोबारा 500 बार टेकऑफ और लैंडिंग कराई जाती है। दोस्तों हम आपको बता दें कि इस प्रकार से एरोप्लेन के टायरों पर करीब 7 बार ग्रीप चढ़ाकर उपयोग में लिया जाता है।

Related News