आज के समय में हर कोई एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स का उपयोग कर रहे हैं लेकिन हम इसकी कुछ ही सेटिंग्स के बारे में जानते है। एंड्राइड में ऐसे कई फीचर्स हैं जिनकी सेटिंग बदलकर फोन की परफार्मेंस बढ़ा सकते हैं इसके लिए अलग से आपको फोन में कोई एप इंस्‍टॉल करने की जरूरत नहीं। फोन से कुछ नंबर दबाकर आप सेटिंग्स की जानकारी ले सकते है।

Q:मोबाइल का IMEI कैसे चेक करें
Ans:*#06#

Q:बैटरी स्टेटस कैसे चेक करें
Ans:*#0228#

Q:डिवाइस को सर्विस मोड़ पर कैसे लाये
Ans:*#9090#

Q:बैटरी की जानकारी कैसे ले
Ans:*#*#4636#*#*

Q:कैमरे की जानकारी कैसे करें
Ans:*#*#34971539#*#*

Q:सॉफ्टवेयर तथा हार्डवेयर का जानकारी कैसे ले
Ans:*#12580*369#

Related News