घर बैठे ऐसे किसी भी लैपटॉप को बना सकते हैं टचस्क्रीन, तरीका जान लीजिए
टच स्क्रीन ने हमारे काम को बेहद आसान बना दिया है। फिर भले ही बात करें स्मार्टफोन की या लैपटॉप की, टच स्क्रीन डिवाइस भला किसे पसंद नहीं होते हैं? लेकिन टच स्क्रीन लैपटॉप खरीदने के लिए आपको काफी सारा पैसा खर्च करने की जरूरत होगी। लेकिन आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिसके माध्यम से मामूली खर्चे से भी आप अपने लैपटॉप को टच स्क्रीन बना सकते हैं।
आपने एयरबार AirBar डिवाइस का नाम सुना होगा, अगर नहीं भी सुना है तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। इसकी मदद से आप अपने सामान्य लैपटॉप को टच स्क्रीन में बदल सकते हैं।
इसे आप अमेजॉन से खरीद सकते हैं। यरबार को स्वीडिश कंपनी नियोनॉड (Neonode) ने 3 वेरियंट में तैयार किया है। पहला वेरियंट 13.3 इंच, दूसरा 14 इंच और तीसरा 15.6 इंच के लैपटॉप के लिए है। आप अपने लैपटॉप के हिसाब से इनमे से एक को चुन सकते हैं।
एयरबार लाइट इंटरपोलेशन तकनीक पर काम कर करता है। एयरबार आपके लैपटॉप पर लाइट डालता है इस से जब आप लैपटॉप को टच करते हैं तो पहले से पड़ रही लाइट एक फिजिकल प्वाइंट से टकराती है। इस से आपका लैपटॉप टच स्क्रीन बन जाता है।
इसके लिए आपको अपने लैपटॉप में किसी खास तरह के सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने की भी जरूरत नहीं है। एयरबार सिर्फ एक यूएसबी पोर्ट के जरिए आपके लैपटॉप से कनेक्ट होगा।
एयरबार की कीमत 4,565 रुपये से लेकर 6,500 रुपये तक है।