जैसा की हम सभी जानते है साल 2020 अब कुछ ही दिन में ख़त्म होने वाला है, लेकिन बात करे भारतीय मार्केट में उन स्मार्टफोन की जो काफी पसंद किया गया है तो इसी बजट कैटेगरी के मार्केट को टारगेट करने के लिए स्मार्टफोन कंपनियों Xiaomi, Samsung, Micromax, Itel की तरफ कई शानदार स्मार्टफोन को पेश किया गया है, जो बेहतर कैमरा सेटअप के साथ बड़ी डिस्प्ले और दमदार बैटरी सपोर्ट के साथ आते हैं। ऐसे में हम आपके लिए साल 2020 में 7000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हुए स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आये हैं-

Xiaomi Poco C3

कीमत - 6,999 रुपये
Poco C3 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1,600 पिक्सल है। साथ ही इस डिवाइस को ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 का सपोर्ट मिला है। Poco C3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग फीचर सपोर्ट करती है।

Tecno Spark 6 Air

कीमत - 6,899
TECNO Spark 6 Air स्मार्टफोन 7 इंच HD + डॉट नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें 6000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। Tecno spark 6 air स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप और क्वॉड फ्लैश सपोर्ट दिया गया है। इसका प्राइमरी लेंस 13 MP AI होगा। वही दो कैमरे जबकि 2MP +AI होंगे। फोन में सेल्फी के लिए 8 MP AI कैमरे के साथ ड्यूल फ्रंट फ्लैश के साथ आएगा।नया SPARK 6 Air वेरिएंट Helio A25, Octa Core 1.8 Ghz प्रोसेसर के साथ आएगा।

Gionee Max

कीमत - 5,499 रुपये
कंपनी ने Gionee Max स्मार्टफोन में 6.1 इंच का एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1560 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में 1.6GHz का ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो यूजर्स को Gionee Max स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा bokeh लेंस है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी ने Gionee Max स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी है।



Related News