मोबाइल कंपनी Xiaomi आज Mi Home Security Camera को लॉन्च कर सकती है। Xiaomi मोबाइल कंपनी ने मंगलवार को सोशल मीडिया ट्विटर पर इसके टीजर के साथ ये जानकारी दी है। ये कंपनी मोबाइल फ़ोन के साथ स्मार्ट होम प्रोडक्ट जैसे - Mi Air Purifier 2S, Mi Home Security Camera 360 और Mi Router 3C डिवाइस की बिक्री करती है। Xiaomi आज भारतीय बाजार में सिक्योरिटी या फिर सर्विलांस कैमरा को लॉन्च कर सकती है।
आपको बता दें कि इससे पहले इसी मोबाइल कम्पनी का Mi Home Security Camera 360 पहले से बाजार में मौजूद है। लेकिन ये इनमे खास फीचर के साथ इसे बाजार में ला रही है।

ये हो सकती है कीमत -
Me Home Security Camera कीकीमत 3,000 रुपये के आस - पास बताई जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि Xiaomi का Me Home Security Camera अभी लेवल चीन और यूएस में बेचा गया है।


mi Home Security Camera के ये फीचर्स -
mi Home Security Camera का मॉडल नंबर SXJ02ZM बताया जा रहा है। इसकी खासियत है कि ये 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग support के साथ आ सकता है। Security Camera में 130 डिग्री वाइड - एंगल सहित कैमरा में लेंस आ सकते है। इस mi Home Security Camera में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर डिटेक्शन इंजन, इंफ्रेड नाइट विज़न और टू - वे ऑडियो कम्युनिकेशन सहित कुछ खास फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च हो सकता है।

Related News