लॉन्च होने जा रहा अब तक का सबसे दमदार फोन Xiaomi Mi A3, जानिए फीचर्स और कीमत
शाओमी इंडिया भारत में कल लॉन्च इवेंट का आयोजन करने जा रही है। इस इवेंट में कंपनी अपने अपने बहुप्रशिक्षित स्मार्टफोन को शाओमी मी ए3 को लॉन्च करने जा रही है। लेकिन लॉन्च से पहले स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी लीक हो रही है। शाओमी Mi ए3 की 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14998 रुपये और 6 जीबी रैम/ 128 जीबी इंटरनल स्टोरज की कीमत 17998 रुपए होगी। इस कीमत में ये स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर्स से लैस होगा।
शाओमी Mi A3 में 6.08 इंच एचडी प्लस अमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। Mi ए3 स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। फोन के 2 स्टोरेज वैरिएंट उपलब्ध होंगे जिनमे 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट शामिल है। फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है।
शाओमी Mi A3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इन ट्रिपल रियर कैमरा में 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल कैमरा शामिल होंगे। डिवाइस का फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल होगा। फोन की बैटरी 4030 एमएएच होगी जिसमे यूजर्स को फेस अनलॉक जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस, 4जी वोल्ट आदि शामिल है।