चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी अपनी नई Realme 6 सीरीज पर से पर्दा उठाने वाले हैं। इस दिन होने वाले इवेंट में Realme 6 सीरीज के स्मार्टफोन्स के अलावा कंपनी का पहला फिटनेस ट्रैकर Realme Band भी लॉन्च होगा। अगर आप सस्ता में अच्छा फ़ोन ख़रीदन की सोच रहे है तो ये आपके लिए बेस्ट फ़ोन होगा।

Realme 6 और Realme 6 Pro दोनों में ही 30W फास्ट चार्जिंग का सपॉर्ट यूजर्स को दिया जाएगा। रियलमी का कहना है कि इस टेक्नॉलजी की मदद से स्मार्टफोन्स को 15 मिनट में ही 40 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा, हालांकि क्वॉड कैम सेटअप में बाकी सेंसर अलग-अलग हो सकते हैं।

कीमत और उपलब्धता की बात की जाए तो अभी के लिए कंपनी की ओर से कोई स्टोर जानकारी नहीं दी गई है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो Realme 6 Pro को 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जाएगा। वहीं, स्टैंडर्ड Realme 6 को 12,000 से 15,000 रुपये के बीच का प्राइस टैग दिया जा सकता है।

Related News