Xiaomi मोबाइल कंपनी आज एक नए फ़ोन को मार्किट में लॉन्च करने वाली है। स्मार्टफोन Mi 9 को Xiaomi मोबाइल कंपनी आज बीजिंग में एक इवेंट के दौरान मार्केट में लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि साल 2018 में इसी मोडल का Mi 8 का ही अपग्रेड वर्जन को मार्केट में उतारा गया था।
अब Xiaomi Mi 9 स्मार्टफोन इसी का अपग्रेड वर्जन है। तो चलिए जानते है क्या है इसके खास फीचर ......

Xiaomi Mi 9 में ये है खास फीचर्स -
Xiaomi Mi 9 में Xiaomi मोबाइल कंपनी ने कई सारे नए फीचर्स दिए है। इस स्मार्ट फ़ोन में मल्टी - फंक्शनल NFC चिप , डुअल - Frequency GPS, स्मार्ट एंटिना और गूगल असिस्टेंट के लिए भी ऑप्शन दिया गया है। फ़ोन में 3500 MAH की बैटरी दी गयी है साथ ही Mi 9 में स्पीड के लिए Kwakom Snapdragon 855 प्रोसेसर का खास फीचर भी दिया गया है।

Xiaomi Mi 9 में सिक्योरिटी के लिए इन - डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ,रेयर कैमरा 84 Megapixel और फ्रंट कैमरा 20 Megapixel कैमरा दिया गया। इस फ़ोन की कीमत लगभग 34,700 रुपये के आस - पास बताई जा रही है। इस स्मार्टफोन में सबसे खास बात है कि ये ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का खास फीचर भी इसमें दिया गया है।


Related News