मशहूर मोबाइल एवं एक्सेसरीज निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपने प्रॉडक्ट रेंज को बढ़ाते हुए नए मोबाइल एक्सेसरीज को लॉन्च किया है। कंपनी ने एमआई ट्रू वायरलेस इयरफोंस 2सी को लॉन्च किया है। रिपोर्ट के अनुसार, शाओमी इन इयरफोन्स को फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल में सेल करेगी। आपको बता दें कि 16 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल की शुरुआत करने जा रहा है।

शाओमी ने इन इयरफोंस को 2,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। कंपनी का दावा है कि इन इयरफोंस में चार्जिंग मकेस के साथ 20 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। आपको बता दें कि लॉन्चिंग के साथ ही शाओमी एमआई ट्रू वायरलेस इयरफोंस 2सी को बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट और mi.com पर लिस्ट किया जा चुका है। कंपनी ने इन इयरबड्स को केवल वाइट कलर में लॉन्च किया है। इन एयरफोंस की खासियत की बात करें तो इनका दमदार साउंड सबसे बड़ी खुबी है। यह यूजर्स को बेहतरीन ऑडियो एक्सप्रीएंस देने के साथ ही 5 घंटे तक का बैकअप देगा।

वहीं इसके साथ मिलने वाला बड्स के साथ एक चार्जिग केस दिया जा रहा है जिसके इस्तेमाल से युजर्स इयरफोंस की बैटरी लाइफ को करीब 20 घंटे तक बढ़ा सकते है। इसमें बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए 14.2 एमएम के ऑडियो ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा शाओमी के इन इयरफोंस में ड्यूअल माइक ईएनसी सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने इनमें इ-इयर डिटेक्शन सेंसर के साथ ऑटो पेयर और ऑटो कनेक्ट फीचर दिया है जो कि काफी यूजर फ्रेंडली है।

Related News