शाओमी ने एमआई फैन फेस्टिवल 2020 इवेंट में नया रेडमी बैंड लॉन्च किया। जो अब तक का सबसे सस्ता फिटनेस बैंड है। इसमें नया कलर डिस्प्ले है और आपको इसमें कई फिटनेस ट्रैकिंग फीचर भी मिलेंगे जैसे साइकिलिंग, रनिंग और वॉकिंग।

इतना ही हेल्थ के लिए आपको कई शानदार फीचर्स मिलेंगे जिनमे हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप ट्रैकिंग फीचर शामिल है। ईजी चार्जिंग के लिए यह इंटीग्रेटेड यूएसबी प्लग से लैस ह। आप 70 डायल फेस में से एक चुन सकते है यानी आपके लिए बहुत सारे ऑप्शन हैं। यह चार रिस्टबैंड वैरिएंट में अवेलेबल है। अभी ये चीन में उपलब्ध है और जल्द ही भारत में भी उपलब्ध होगा और चीन में इसकी कीमत 1 हजार रुपए है।

रेडमी बैंड के बेसिक स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इस शानदार बैंड में आपको 1.08 इंच का कलर डिस्प्ले मिलेगा। इसमें ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर भी है रियल टाइम में दिल की धड़कनों पर नजर रखता है। आपको इसमें 5 स्पोर्ट्स फीचर भी मिलेंगे।
नींद लेने के पैटर्न पर भी ये पैनी नजर रखता है।


बैंड में 70 तरह के फेस डायल हैं, जिनमे से यूजर चुन सकते हैं।
बैंड में इंटीग्रेटेड यूएसबी कनेक्टर मिल जाता है, जिसे यूएसबी चार्जर में कनेक्ट कर आसानी से चार्ज किया जा सकता है। एक बार चार्ज करने पर इसका इस्तेमाल 14 दिन तक आप कर सकते हैं।

Related News