Xiaomi ला रही है एक अनोखा स्मार्टफ़ोन, जो करेगा फ़ोन और टेबलेट दोनों का काम
चीन की जानीमानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी रोलेबल डिस्पले वाला स्मार्टफोन बनाने की कोशिश कर रही है,यदि शाओमी इस स्मार्टफोन को बनाने में कामयाब हो जाती है. तो ये स्मार्टफोन शाओमी का अभी तक का सबसे बेहतरीन फोन होगा।
इस फ़ोन की खास बात ये होगी की इसे आप खींचकर बड़ा या छोटा कर सकेंगे। फोन अपने ओरिजिनल साइज में मोबाइल का काम करेगा और फिर खींचकर बड़ा करने के बाद टैबलेट की शक्ल ले लेगा। अगर शाओमी इस फोन को बनाने में कामयाब हो जाती है। तो ये स्मार्टफोन शाओमी का अभी तक का सबसे बेहतरीन फोन होगा।
वहीं इस रेस में ओप्पो और टीसीएल भी शामिल है. जो रोलडिस्प्ले स्मार्टफोन का विकास करने में लगी हुई है,. ऐसे में देखना होगा कि इन तीनों ही कंपनियों में सबसे पहले कौन बाजी जीतता है।