इंटरनेट डेस्क। 4 जी नेटवर्क की लोकप्रियता के बाद कई कंपनियां 5 जी सेवा लाने पर काम कर रही हैं।

हाल ही में चीन के शंघाई में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में वनप्लस स्मार्टफोन कंपनी ने अपना पहला 5 जी समर्टफोन लाने के संकेत दे दिए हैं।

कंपनी ने कहा कि, उसका अगला फ्लैगशिप 5जी फीचर्स से लैस होगा। यह महत्वपूर्ण जानकारी वनप्लस के फाउंडर और सीईओ पेटे लाउ ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट के दौरान दी।

पेटे लाउ ने कहा कि, वनप्लस कंपनी क्वालकॉम के साथ मिलकर दुनिया का पहला 5 जी स्मार्टफोन जल्द ही ला सकती हैं।

आपको बता दे इस वक्त अमेरिका में लगभग सभी नेटवर्क सेवा प्रदान करने वाली कंपनियां 5 जी टेक्नोलॉजी पर कार्य कर रही हैं, इसके अलावा 5 जी नेटवर्क की टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई हैं।

अमेरिका में इस बात के पुख्ता कयास लगाए जा रहे हैं कि, अगले साल व्यवसायिक तौर पर 5जी सेवा की शुरुआत हो जायेगी।

वनप्लस अपने ग्राहकों की मांग के मुताबिक बजट स्मार्टफोन बनाने पर विचार कर रही हैं। अधिकतर कंपनियां बेहद अच्छे फीचर्स के साथ ग्राहकों के लिए बजट स्मार्टफोन मुहैया करा रही हैं।

आपको बता दे वनप्लस के अलावा हॉनर कंपनी भी 5 जी स्मार्टफोन लाने में जोरशोर से जुटी हुई हैं। फिलहाल चीनी कंपनी वनप्लस अमेरिका सहित सभी देशों में अपनी डायरेक्ट सेल और रिटेल स्टोर पर फोकस कर रही है।

Related News