WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाले App है. यूजर्स को इससे काफी लगाव है. इस वजह से WhatsApp भी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर लेकर आता है ताकि वह चैटिंग का लुत्फ उठा सकें. WhatsApp के कुछ Tips and Tricks भी होते हैं जो कई यूजर्स को पता नहीं होते.

ऐसे में आज हम आपको एक खास चीज बताने वाले हैं . इससे आपको यह मालूम पड़ जाएगा आप WhatsApp पर सबसे ज्यादा बातें किससे करते हैं. इतना ही नहीं, इस खास Trick से ये भी पता लग जाएगा आपका पार्टरन WhatsApp पर सबसे ज्यादा बातें दूसरी डीटेल्स किससे शेयर करता है. आइए जानते हैं.

जान सकते हैं ये डीटेल
इस ट्रिक की मदद से आप यह भी जान सकेंगे कि आपने कितने टेक्स्ट सेंड और कितने रिसीव किए. इसके अलावा आप यह भी जान सकते हैं कि कितनी बार आपने किसी कॉन्टैक्ट के साथ लोकेशन शेयर की हैं. यह ट्रिक शेयर किए गए मीडिया फाइल्स की भी जानकारी देती है. इस ट्रिक की सबसे खास बात है कि आप इससे यह पता लगा सकते हैं की कौन से कॉन्टैक्ट के साथ हुई चैटिंग आपके फोन स्टोरेज का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रही है.

करें यह काम
- सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें.
- सेटिंग्स टैब में जाएं.
- डेटा ऐंड स्टोरेज में जाएं.
- यहां स्टोरेज यूसेज पर टैप करें.
- यहां आपको कॉन्टैक्ट और चैट की एक लिस्ट दिखेगी.
- लिस्ट में सबसे ज्यादा स्टोरेज लेने वाले कॉन्टैक्ट सबसे ऊपर होंगे.
- शेयर किए गए चैट और मीडिया फाइल्स की जानकारी के लिए कॉन्टैक्ट पर टैप करें.

Related News