कोरोना संकट पर अब तक सरकार की ओर से की गई तैयारियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक पार्टियों के फ्लोर लीडर्स के साथ बातचीत की है। सूत्रों के अनुसार, बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों को देश में लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए। पीएम ने इस दौरान कहा कि वह 11 अप्रैल को फिर से सभी राज्यों के सीएम से बात करेंगे।

इसका मतलब ये है कि 11 अप्रैल को फाइनल पता जायेगा कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन हटेगा या नहीं, वैसे कुछ दिन हो बचे है लॉकडाउन समाप्त होने है, वैसे इस बैठक में फ्लोर लीडर्स ने पीएम नरेंद्र मोदी के सामने पांच मांगें रख दी हैं।

इसमें राज्य एफआरबीएम राजकोषीय सीमा को 3 से 5 फीसदी करने, राज्यों को उनका बकाया देने, राहत पैकेज को जीडीपी के एक फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी करने, कोरोना टेस्ट को फ्री करने और पीपीई समेत सभी मेडिकल इक्विपमेंट को मुहैया कराने की मांग उठाई है।

Related News