पत्नी ने बताया सच जब मै डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल थी तब नवाजुद्दीन घर पर लाते थे लड़कियाँ
नवाजुद्दीन सिद्दकी पिछले कुछ समय से अपने पारिवारिक मसलों के चलते सुर्खियों में हैं। नवाजुद्दीन को तलाक के लिए नोटिस भेज चुकी आलिया सिद्दकी ने कहा है कि नवाज के भाई अपने घर की औरतों के साथ मारपीट करते हैं और एक भाई ने उन्हें भी एक बार थप्पड़ मारा था। आलिया की मानें तो नवाज निकाह के बाद भी अपनी गर्लफ्रेंड से बातें करते थे और जब आलिया की डिलीवरी हुई तो वो घर पर दूसरी लड़की को भी लेकर आ गए थे। इसका मालूम आलिया को अस्पताल से लौटने पर हुआ था।
इंटरव्यू में आलिया ने बताया जब मैं प्रेग्नेंट थी तो मुझे चेकअप के लिए खुद ही ड्राइव करके जाना पड़ता था। मेरा लेबर पेन शुरू हुआ तो नवाज व उनके माता-पिता वहीं थे। लेकिन उस समय भी मेरे पति मेरे साथ नहीं थे। वह अपनी गर्लफ्रेंड से कॉल पर बात किया करते थे। मुझे इसका पता उनके फोन बिल्स से चला था।”
आलिया के अनुसार, नवाज के दूसरी महिलाओं से संबंधों के बारे में उन्हें उनका देवर यानी नवाज का भाई बताता था। उसने आलिया को उन लड़कियों के नंबर भी दिए थे, जिन 3-4 से नवाज बात कर रहे थे। नवाज को तलाक नोटिस भेजने के बाद आलिया अब इस मामले पर खुलकर अपनी बातें रख रही हैं।