अगर आप भी Public Place पर Charge करते हैं फोन तो पढ़ लें ये खबर, हो सकता है भारी नुकसान
स्मार्टफोन का यूज जैसे जैसे बढ़ता जा रहा है वैसे ही इसके बैटरी के खत्म होने की समस्या भी आम होती जा रही है। कई बार जब हम घर से बाहर जाते हैं तो फोन की बैटरी खत्म हो जाती है। ऐसे में हम पब्लिक प्लेस पर अपने फोन को चार्ज पर लगा देते हैं। ऐसे में कई नुकसान भी हो सकते हैं। इन चार्जर्स में लगी केबल के जरिए हैकर्स आपके मोबाइल का डेटा लीक कर सकते हैं।
हैकर्स ऐसे बनाते हैं शिकार
पब्लिक प्लेस जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, मॉल आदि जगहों पर आपको कई चार्जिंग पॉइंट मिल जाएंगे। हैकर इन चार्जिंग पॉइंट्स पर अपनी नजर रखते हैं जहाँ पर ज्यादातर लोग अपने फोन चार्ज करते हैं। चार्जिंग प्वाइंट्स पर लगी यूएसबी से अगर आप अपना फोन चार्ज करने की गलती अगर आप करते हैं हैकर्स आपके बैंक लॉग इन, फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्विटर, जीमेल आदि का पासवर्ड पता लगा सकते हैं। ये यूएसबी आपके फोन का सारा डाटा कॉपी कर लेती हैं और उसके बाद आपका बैंक अकॉउंट साफ हो सकता है।
मेलवेयर कर देते हैं इंस्टॉल
फोन आपके फोन में वायरस भी इनस्टॉल कर देते हैं। ऐसे में फोन चार्ज करने के साथ आपका सारा डाटा भी कॉपी हो जाएगा। वायरस में कुकीज के जरिए डाटा कॉपी किया जाता है।
ऐसे करें बचाव
हैकर्स के निशाने से अगर आप बचना चाहते हैं तो घर से बाहर जाते वक्त हमेशा पावर बैंक अपने पास रखें या फिर खुद की डेटा केबल का ही इस्तेमाल करें। लेकिन कभी आपको इमरजेंसी में फोन चार्ज करना है तो फोन को ऑफ कर के अपनी डेटा केबल से ही चार्ज करें।