सिम कार्ड के बिना मोबाइल का कोई यूज नहीं है। हम सभी के पास एक या दो या फिर अधिक सिम कार्ड होते हैं। लेकिन आपने देखा हो तो सिम कार्ड का एक कोना कटा हुआ होता है। लेकिन आखिर sim कार्ड का डिजाइन ऐसा ही क्यों होता है? इसी बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि जब शुरुआती दौर में जो मोबाइल फोन बाजार में आए, उनमें से सिम कार्ड निकालना मुमकिन नहीं था। तब रोजाना sim बदले नही जा सकते थे। मतलब ये कि आपने एक बार जिस ऑपरेटर का फोन ले लिया, उसी का ही इस्तेमाल करना होता था।

बदलते वक्त के साथ ऐसे फोन बाजार में आए जिनमें से सिम को बाहर निकाला और लगाया जा सकता था। लेकिन तब sim कार्ड का कोना कटा हुआ नही होता था और इस कारण उसे निकालने में।थोड़ी समस्या आती थी।

इसके अलावा ये भी कारण था कि लोग समझ नहीं पाते थे कि सिम की उल्टी और सीधी साइड कौन सी है?

इस समस्या को दूर करने के लिए टेलिकॉम कंपनियों ने सिम को एक कोने से काट दिया। तब लोगों को आसानी से समझ आने लगा कि sim सीधी है या उल्टी। इस से लोगों को इसे इन्सर्ट करने में भी कोई समस्या नहीं होती थी।

Related News