Wi-Fi मॉडम में इतने एंटीने क्यों लगे होते हैं, क्या एंटीनो की संख्या से पड़ता है Speed पर असर, जानिए
टेक्नोलॉजी डेस्क। दोस्तों आज अधिकतर कार्यालय और घरों में आपको वाई फाई मॉडम लगे हुए नजर आ जाएंगे, जिसके माध्यम से एक से अधिक लोग आसानी से इंटरनेट चला पाते हैं। अक्सर आपने देखा होगा वाई फाई मॉडम में कई एंटीने लगे होते हैं। दोस्तों क्या आप लोगों ने कभी सोचा है कि वाई फाई मॉडम में एंटीने की संख्या कम या ज्यादा क्यों होती है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि वाईफाई के मॉडम पर लगे एंटीने के कारण ही वाई फाई मॉडम कार्य कर पाता है जिससे इंटरनेट चलता है। दोस्तों मॉडम पर एंटीने की संख्या अधिक होने पर इंटरनेट स्पीड पर भी प्रभाव पड़ता है। जानकारी के लिए बता दें कि सिंगल एंटीने का वाई फाई मॉडम केवल 2.4 GHz फ्रीक्वेंसी कनेक्ट कर सकता है, वही दो एंटीने वाला वाई फाई मॉडम 2.4GHz से 5 GHz तक की फ्रीक्वेंसी कनेक्ट कर सकता है। इसी तरह वाईफाई मोडम में अधिक एंटीने होने पर फ्रीक्वेंसी भी बढ़ जाती है, जिससे इंटरनेट स्पीड भी बढ़ने लगती है।