अपने पसंददीदा नेता या अन्य सेलेब्रटी को फॉलो करना लोगों के लिए आम बात हैं। ऐसे में जानना यह भी जरुरी हैं कि, देश के राजनेता किन स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बता रहे हैं एक बड़े देश को चलाने वाले प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति किन-किन फोन का इस्तेमाल करते हुए अक्सर देखे गए हैं। हमारी इस लिस्ट में शामिल हैं मोदी, ओबामा, पुतिन, किम जोंग उन और नवाज शरीफ जैसे दुनिया के कद्दावर नेता।

नरेंद्र मोदी: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्सर आईफोन 5 का इस्तेमाल करते देखा जाता हैं। इस फोन से वे सेल्फी लेते हुए दिखाई दे जाते हैं।

किम जोंग उन: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन एचटीसी बटरफ्लाई फोन का इस्तेमाल करते हैं। वो दुनिया के कदावर नेता हैं।

बराक ओबामा: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ब्लैकबेरी का फोन इस्तेमाल करते हैं। सुरक्षा कारणों से उन्हें इस फोन से मैसेज करने की इजाजत नहीं हैं।

ब्लादिमिर पुतिन: रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन एमटीएस ग्लोनेस 945 फोन का इस्तेमाल करतें हैं। सुरक्षा कारणों से वे फोन का कम इस्तेमाल करते हैं।



डेविड कैमरन: ब्रिटेन के पूर्व पीएम डेविड कैमरन ब्लैकबेरी के फोन का इस्तेमाल करना बेहद पसंद करते हैं।

Related News