1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp, यहां करें चेक
नया साल आने वाला है, नए साल के साथ कई पुरानी चीजें पीछे छूट जाएंगी, नया साल आते ही WhatsApp पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देता है और इस बार भी कंपनी ने उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी कर दी है जिनमें एक जनवरी से WhatsApp काम करना बंद कर देगा, iOS 9 और एंड्रॉयड 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम से नीचे वाले स्मार्टफोन्स पर WhatsApp काम नहीं करेगा।
कंपनी के मुताबिक WhatsApp के सारे फीचर्स यूज करने के लिए iPhone यूजर्स को iOS 9 या उससे ऊपर और एंड्रॉयड यूजर्स को 4.0.3 या उससे ऊपर का वर्जन यूज करना होगा,आपको बताते हैं कि एक जनवरी से WhatsApp किन-किन स्मार्टफोन में काम करना बंद कर देगा।
ऐपल के iPhone 4, iPhone 4S, iPhone 5, iPhone 5S, iPhone 6, और iPhone 6S को ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 9 से अपडेट करना होगा, अगर ऐसा नहीं किया तो इन स्मार्टफोन्स में WhatsApp नहीं चलेगा,हालांकि iPhone 6S, 6 Plus, और iPhone SE को iOS 14 से अपडेट किया जा सकता है। वहीं ऐसे एंड्रॉयड स्मार्टफोन जो Android 4.0.3 पर नहीं काम करते हैं, उनमें भी WhatsApp नहीं चलेगा।