Whatsapp Update: अब 24 घंटे में ही गायब होंगे Whatsapp के मैसेज, आया नया नोटिफिकेशन
जल्द ही व्हाट्सप्प एक नया फीचर लाने वाला हैं। इस नए फीचर में आप 24 घंटे के अंदर-अंदर अपने नए भेजें गए मैसेज को उनसेंड कर सकते हैं।दरअसल, पिछले साल कंपनी ने टेलीग्राम की तर्ज पर डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर जारी किया था। फिलहाल इस फीचर में 7 दिन की समय सीमा है।
WABetaInfo की मानें तो, व्हाट्सएप के iOS वर्जन में नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। इस फीचर के जरिए भेजा जाने वाला व्हाट्सएप मैसेज 24 घंटों के बाद गायब हो जाएगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, नया फीचर भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ दिया जा सकता है, जो iOS और Android समेत सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए जारी होगा। कंपनी एक महीने से भी ज्यादा समय से इस फीचर पर काम कर रही है। 24 घंटे वाला फीचर ग्रुप चैट के लिए भी काम करेगा या नहीं, इस बारे में फिलहाल नहीं कहा जा सकता।