इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर वॉइस कॉल और वीडियो दूर बैठे लोगों से आराम से बात कर सकते हैं. अक्सर फोन में हम कॉल को रिकॉर्ड कर लेते हैं, लेकिन व्हाट्सऐप में कंपनी ने ये फीचर नहीं दिया है. आज हम आपको ऐसी ट्रिक बता रहे हैं, जिसके जरिए आप व्हाट्सऐप पर भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेना होगा.



ध्यान रहे कि व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड करने से पहले कॉल कर रहे यूजर की परमिशन लेना सही है. यूजर की परमिशन लेने के बाद ही व्हाट्सऐप पर कॉल रिकॉर्ड करें. बिना यूजर की परमिशन के कॉल को रिकॉर्ड न करें.


WhatsApp पर कॉल रिकॉर्ड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Call Recorder- Cube ACR ऐप डाउनलोड करें.

अब डाउनलोड होने के बाद इसे इंस्टॉल करें और मांगी जाने वाली परमिशन को Allow करें.


इतना करने के बाद WhatsApp पर जाकर उस चैट पर जाएं जिस पर आपको कॉल रिकॉर्ड करनी है.


अगर इसमें कोई ऐरर आता है तो रिकॉर्डर सेटिंग ओपन करें और वॉयस कॉल के रूप में Force VoIP कॉल को सलेक्ट करें.


अब दोबारा से कॉल करें और व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड करने के लिए फिर से यही प्रोसेस रिपीट करें.

Related News