Whatsapp Chat या कोई जानकारी अगर गलती से हो जाए डिलीट, तो इस तरह पढ़ें दोबारा
Whatsapp का इस्तेमाल दुनिया भर में एक मेसेजिंग प्लेटफॉर्म के रूप में किया जाता है। इसके दुनिया भर में 2 अरब से भी ज्यादा यूजर्स हैं। व्हाट्सऐप की पॉपुलेरिटी के पीछे कारण ये है कि ये अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए समय समय पर कोई न कोई नया फीचर लेकर आता है।
हालाकिं व्हाट्सऐप अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर चर्चा में बना हुआ है। जिसके बाद से इसके कुछ डाउनलोड्स कम हुए हैं।
व्हाट्सऐप साल 2017 में अपने यूज़र्स के लिए डिलीट फीचर लेकर आया था, इस फीचर में यूज़र अपने ही भेजे मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। इस फीचर के माध्यम से केवल मैसेज ही नहीं बल्कि फोटो और वीडियो को भी हमेशा के लिए डिलीट किया जा सकता है। डिलीट हुए मैसेज को कोई नहीं देख सकता, आप भी नहीं। हालांकि, डिलीट हुए मैसेज को देखा भी जा सकता है।
इस ट्रिक को आप अपनी रिस्क पर आजमाएं, क्योंकि डिलीट हुए मैसेज को आप एक थर्ड पार्टी एप के जरिए ही पढ़ सकते हैं। सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले-स्टोर से WhatsRemoved+ एप डाउनलोड करें। इसके बाद एप की सेटिंग पूरी करें और जरूरी परमिशन दें। ये सब करने के बाद आप डिलीट हुए मैसेज को देख सकते है। हालांकि WhatsRemoved+ में आपको विज्ञापन भी देखने को मिलेंगे लेकिन यदि आप इन्हें हटाना चाहते हैं तो आपको 10 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके बाद आपको विज्ञापन नहीं दिखेंगे।