Drone का हिंदी भाषा में क्या मतलब होता है, अधिकतर लोगों को नहीं है मालूम
टेक्नोलॉजी डेस्क। दोस्तों आज जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है संसाधन भी डिजिटल होते जा रहे हैं। दोस्तों पहले शादी समारोह या किसी फंक्शन में हाथ में कैमरा लेकर वीडियोग्राफी की जाती थी, लेकिन जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती गई आज कैमरे की जगह ड्रॉन ने ले ली है। दोस्तों आज दुनिया में लगभग सभी जगह किसी भी सांस्कृतिक, सामाजिक या धार्मिक समारोह में ड्रोन के माध्यम से वीडियो रिकॉर्डिंग की जाती है, साथ ही देश की सीमाओं पर भी ड्रोन के माध्यम से ही निगरानी रखी जाती है। दोस्तों हम आपको बता दें कि ड्रोन एक अंग्रेजी शब्द है जिसका एक हिंदी अर्थ भी होता है। दोस्तों अधिकतर लोगों को शायद ही मालूम होगा कि ड्रोन को हिंदी भाषा में नर मधुमक्खी कहा जाता है। दोस्तों असल में ड्रोन को यह नाम इसके मधुमक्खी की तरह उड़ने के कारण मिला है जो एक नर मधुमक्खी की तरह उड़ता है साथ ही यह एक नर मधुमक्खी की तरह एक जगह पर स्थिर भी रह सकता है।