इन दिनों Vivo का एक स्मार्ट फोन बहुत ज्यादा खरीदा और पसंद किया जा रहा हैं। यह फोन इन दिनों भारी छूट के साथ बिक रहा हैं। यह फोन ₹5000 रूपये छूट के साथ मिल रहा हैं। इस फोन का नाम Vivo Z1 Pro हैं। जिसमें आपको 6.53 इंच का फुल Hd प्लस डिस्प्ले देखने को मिलेगी। साथ इसमें आपको qualcomm स्नैपड्रैगन 712AIE octacore प्रोसेसर देखने को मिलेगी।


डिस्काउंट का फायदा उठाने क लिए आप ये स्मार्टफोन खरीद सकते है , ये फ़ोन आपको शोनिक ब्लैक और शोनिक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, बस सोचना क्या है जल्दी से अपने लिए ये फोन ऑर्डर करे।

Vivo Z1 Pro के दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.53-इंच LCD डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ Adreno 616 GPU, स्नैपड्रैगन X15 LTE मॉडेम, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, ट्रिपल स्लॉट ऑप्शन, ट्रिपल रियर कैमरा (16MP+8MP+2MP), 32MP सेल्फी कैमरा और 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है और ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है।

Related News