Vivo V15 Pro आज हुआ Launch , जानिए ये हैं खास फीचर
Vivo मोबाइल कंपनी आज Vivo नए स्मार्ट सीरीज Vivo V15 Pro को लॉन्च कर रही है। Vivo कंपनी इस मोबाइल के नई सीरीज को दिल्ली के एक इवेंट में लॉन्च करेगी। आपको बता दे की Vivo एक मात्र ऐसा मोबाइल कंपनी है जिसने Pop-up selfie कैमरें का ख़ास फीचर दिया है। Vivo ने इससे पहले ये फीचर Vivo Nex हेंडसेट में भी दिया था। इसके बाद अब ये वापस से इस खास फीचर को Vivo V15 Pro में दिया है। तो चलिए जानते है और क्या खास फीचर इन स्मार्ट फ़ोन में दिए गए है .........
Vivo V15 Pro स्मार्टफोन के फीचर -
Vivo कंपनी ने स्मार्टफोन Vivo V15 Pro में फोटोग्राफी के लिए बेस्ट बनाया है। इसमें Triple Rear कैमरा सेटअप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इन स्मार्ट फ़ोन में बैक कैमरा 48 megapixel sensor के साथ दिया है और फ्रंट कैमरा 32 megapixel Pop-up selfie कैमरा और 8 megapixel एक अलग से कैमरा दिया गया है। इसकी स्टोरेज पावर 128 GB दी गयी है।
इसके साथ ही इस फ़ोन में स्मार्टफोन की बैटरी 3700 MAH और यह डुअल इंजन फास्ट इंजन टेक्नोलॉजी के लैस इसमें मौजूद होंगे। Vivo V15 Pro दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा
जो 32 megapixel के साथ का Pop-up selfie कैमरे के साथ आ रहा है।