Oppo के सेल्फी किंग स्मार्टफोन के मुकाबले में Vivo रह गया पीछे, कीमत करेगी आपको खुश
इंटरनेट डेस्क। स्मार्टफोन यूज़र्स और सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए चीनी कंपनी ओप्पो दो बेहतरीन फोन रखती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ओप्पो कंपनी के दो शानदार सेल्फी किंग स्मार्टफोन के बारे में।
इन स्मार्टफोन में जो एक से बढ़कर एक सेल्फी फीचर्स मौजूद हैं। भारत के बाजार में उपलब्ध स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा के साथ एलईडी फ़्लैश फीचर का भी इस्तेमाल किया जाता हैं। जानते हैं ओप्पो के इन दो शानदार सेल्फी किंग स्मार्टफोन के बारे में।
ओप्पो एफ1 एस स्मार्टफोन (Oppo F1s)
कीमत 17,990 रुपए। ओप्पो का ये सेल्फी किंग स्मार्टफोन 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता हैं। इस दमदार सेल्फी स्मार्टफोन में 1/3.1 इंच सेंसर और एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद हैं। फोन के फ्रंट कैमरे को ब्यूटीफाई 4.0 एप्लिकेशन स्क्रीन फ्लैश, पैनोरामा जैसे फ़ीचर से लैस किया गया हैं। वही रियर कैमरे में पीडीएएफ और ऑटोफोकस तकनीक का इस्तेमाल किया गया हैं।
ओप्पो ए57 स्मार्टफोन (Oppo A57)
कीमत 14,990 रुपए। ये ओप्पो का दूसरा सेल्फी किंग हैं, जो बेहतरीन सेल्फी फीचर्स के मामले में 'एफ1 एस' के लगभग समतुल्य हैं। एक शानदार सेल्फी क्लिक करने के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हैं। फोन को जीवन देने के लिए 2900 एमएच की बैटरी का इस्तेमाल कंपनी द्वारा किया गया हैं। ओप्पो ए57 को 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल के साथ उपलब्ध कराया गया हैं। फोन के स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जाना संभव हैं।