मिनटों में बिकेगा Vivo यह दमदार स्मार्टफोन, 7 अगस्त को होगा लॉन्च
हर दिन कोई न कोई स्मार्टफोन लॉन्च लेकिन आज हम दुमदार फ़ोन वीवो की बात करने वाले है। वीवो अपना दमदार स्मार्टफोन अभी इंडिया में लांच करने जा रहा है खबरों की मानें तो यह स्मार्टफोन 7 अगस्त को इंडिया में लांच किया जाएगा। इस स्मार्टफोन का नाम वीवो S1 है। खबरों के मुताबिक ये बहुत ही धांसू फ़ोन है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 17,990 रुपये बताई जा रही है। यह इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत हो सकती है। 20,000 रुपये से कम के सेगमेंट में भारतीय मार्केट में कई हैंडसेट्स उपलब्ध हैं। Vivo S1 को भारत में Realme X, Redmi 7S और Samsung Galaxy M30 से कड़ी टक्कर मिल सकती है।
ऐसे स्मार्टफोन में आपको 6.3 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले दी जाएगी और इस फोन में डाटा को स्टोर करने के लिए 4GB रैम के साथ 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। यदि आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो इसमें फोटो खींचने के लिए 16+8+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और सेल्फी लेने के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की नॉन रिमूवेबल लॉन्ग लास्टिंग बैटरी दी गई है।