Vivo ने मारी बाजी लॉन्च किया दुनिया का पहला दो सेल्फी कैमरा वाला फोन, जानिए कीमत
आज हम बात करने वाले हैं दुनिया का पहला दो पाप अप सेल्फी केमरे वाला स्मार्टफोन के बारे में, जी हां Vivo के नऐ लांच हुए फोन Vivo V17 की खासियत बहुत ही लाजबाब है , यह स्मार्टफोन सेल्फी के लिए एक बेहतरीन फोन माना जा रहा है। क्योकि इस फ़ोन का सेल्फी कैमरा बहुत ही खास है।
इस फोन में आपको 6.44 इंच का फुल-एचडी + सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजलूसन 1080×2340 पिक्सल है। बात करें इस फोन की कैमरे की तो इसमें चार रियर कैमरा दिया गया है 48 मैगापिक्सल + 13 मैगापिक्सल + 8 मैगापिक्सल + 2 मैगापिक्सल है । इस फोन से ली गई फोटो रिजलूसन 5288×3968 पिक्सल है । बात करें इस स्मार्टफोन की फ्रंट कैमरे की जो डुअल पा़प अप सेल्फी कैमरा के साथ आता है जो 32 मैगापिक्सल + 8 मैगापिक्सल का है ।
यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है । बात करें इस फोन की बैटरी की इसमें 4100 एम एच की बैटरी दी गई है vooc 3.0 फास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है। बात करें इस फोन की कीमत की29990 रूपए है।