ट्रायल में 180 किमी/ घंटा की रफ्तार से दौड़ी वंदे भारत ट्रेन
भारत में मोदी सरकार के आने के बाद ट्रेनों को लेकर लगातार कुछ ना कुछ नए प्रयत्न और जतन लगातार किए जा रहे हैं और इन सब के बीच अब खबर आई है कि भारतीय रेलवे द्वारा 1 को ट्रायल करते हुए ट्रेन की रफ्तार को बढ़ाने को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है। बताया जा रहा है कि भारतीय रेल ने वंदे भारत ट्रेन में अब 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को प्राप्त करने का रिकॉर्ड भारतीय रेलवे में बना लिया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 'वंदे भारत' के स्पीड ट्रायल का
एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें ट्रेन 180 किमी/ घंटा
की रफ्तार से दौड़ती नज़र आ रही है। ट्रायल कोटा और
नागड़ा के बीच 225 किलोमीटर के सेक्शन में किया गया।
बिज़नेसमैन आनंद महिंद्रा ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए
लिखा, "इसकी आवाज़ पसंद आई। यह भारत की आवाज़
हालांकि वैश्विक स्तर पर जहां दुनियाभर में 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार बेहद अधिक नहीं मानी जाती है लेकिन भारत के आधार को देखते हुए इसे काफी अच्छा बताया जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में इसमें और बढ़ोतरी की जा सकेगी और एक जगह से दूसरी जगह जाने के समय में कटौती देखने को मिल सकती है।