टेक दुनिया से जुडी हैं हमारी हर एक खबर ... नया स्मार्टफोन हो या फिर डेटा प्लान, मिलेगी और भी कई रोचक टेक जानकारी ... पढ़ने के लिए फॉलो करें।

सैमसंग गैलक्सी जे7 प्रो स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले भारतीय यूज़र्स के लिए एंड्राइड 8.1 ओरियो अपडेट जारी कर दिया गया है। इस फोन को पिछले साल जून महीने में यहां लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय पर यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर संचालित हुआ करता था।

ख़बरों के मुताबिक भारतीय यूजर को ओवर-द-एयर (OTA) के जरिए यह नया अपडेट हासिल होगा, जो सितंबर 2018 सिक्योरिटी पैच के साथ आएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक जे7 प्रो स्मार्टफोन के लिए जारी हुए एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट का वर्जन नंबर J730GMDXU5BRJ2 है।

फिलहाल आपको बता दे, सैमसंग के भारत में कई ऐसे स्मार्टफोन हैं, जिन्हें लंबे समय से ओरियो अपडेट नहीं मिला है। अगर आप गैलक्सी जे7 प्रो यूज़र्स हैं तो नए अपडेट को जांचने के लिए फोन की सेटिंग में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट में जाएं और फोन को अपडेट कर लें।

दोस्तों अगर आपको आपके सैमसंग गैलक्सी जे7 प्रो स्मार्टफोन के लिए नया अपडेट मिल चुका हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये और चैनल फॉलो करें।

Related News