इंटरनेट डेस्क। चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने टेक की दुनिया में जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Xiaomi लगातार दमदार और किफायती स्मार्टफोन पेश कर रही है।

इसी बीच Xiaomi ने Redmi 6 Pro को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन Redmi 5 Pro का अपडेटेड वर्जन है। कंपनी ने इस फोन को चीन में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया है। Redmi 6 Pro ब्लैक, ब्लू, गोल्ड्, पिंक और रेड कलर वेरियंट में खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत की बात करें तो इसके 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 999 चीनी युआन यानी करीब 12,500 रुपए है वहीं इसके 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,299 चीनी युआन य़ानी करीब 13,600 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Redmi 6 Pro स्पेशिफिकेशन- इस स्मार्टफोन में 5.84 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। Redmi 6 Pro में पावर के लिए 4000 एमएच की दमदार बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। मेमोरी की बात करें तो 3 जीबी/4 जीबी रैम, 32/64 जीबी स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में डुअल सिम सपोर्ट है। Xiaomi Redmi 6 Pro में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इसके अलावा वॉयस असिस्टेंट फीचर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, 3.5 एमएम का हेडफोन जैक है। आपको बता दें कि शाओमी ने Xiaomi Redmi 6 Pro के अलावा एमआई पैड 4 टैबलेट भी लॉन्च किया है।

Related News