अमेजन एलेक्सा सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुए दो नए स्मार्ट टीवी, इनसे होगा मुकाबला
इन दिनों मार्केट में कई स्मार्टटीवी लॉन्च हो रहे हैं। Daiwa ने भी अपने दो नए स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 32 इंच और 39 इंच साइज में इन टीवी को उतारा है। इनकी कीमत करीब 16000 रुपये से शुरू होती है।
इन दोनों स्मार्ट टीवी को वॉयस कमांड से भी कंट्रोल किया जा सकता है। जिन डिवाइसेज में एलेक्सा है जैसे इको स्मार्ट स्पीकर्स या एलेक्सा एप से भी इन टीवी को आसानी से कनेक्ट करके हैंड्स फ्री तरीके से कंट्रोल करने की भी सुविधा मिलती है। जानकारी के लिए बता दें कि दोनों स्मार्टटीवी एंड्राइड 8.0 और A35 क्वॉडकोर प्रोसेसर से संचालित है।
ये हैं फीचर्स
इनमे 1GB रैम और 8GB रोम की सुविधा दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI और 2USB पोर्ट की सुविधा दी गई है। ऑडियो डिवाइसेज को कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ और स्क्रीन मिररिंग के लिए ई-शेयर के ऑप्शंस शामिल हैं। आपको शानदार साउंड क्वालिटी मिले इसके लिए इनमे 20 वॉट के स्टीरियो स्पीकर लगाए गये हैं।
स्मार्ट टीवी में डिजनी+, हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, वूट के साथ मूवी बॉक्स एप फ्री इंस्टॉल मिलेगा। जबकि नेटफ्लिक्स, प्राइम विडियो और यूट्यूब का भी सपोर्ट दिया गया है।
ये है कीमत
Daiwa के 32 इंच (D32S7B) वाले मॉडल की कीमत 15,990 रुपये और और 39 इंच (D40HDRS) वाले मॉडल की कीमत 21,990 रुपये है। टीवी पर एक साल की कंप्लीट वारंटी और टीवी पैनल पर एक साल की अतिरिक्त वारंटी दी जा रही है।