अगर बजट में अपने लिए फ़ोन खरीदने की सोच रहे है तो ये फ़ोन बहुत ही बेस्ट है बात करे Redmi Note 9 Pro Max smartphone को मार्च में भारत में लॉन्च किया गया था लेकिन डिवाइस की सेल को कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन को नज़र में रखते हुए रोकना पड़ा। अब शाओमी इंडिया के MD मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर के जानकारी दी है कि आज दोपहर 12 बजे अमेज़न इंडिया और मी.कॉम पर सेल किया जाएगा।


Redmi Note 9 Pro Max के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम Rs 16,999 है जबकि 128GB स्टोरेज वेरिएंट Rs 17,999 में उपलब्ध है और इसके अलावा, 8GB रैम और 128GB मॉडल का दाम Rs 19,999 है। फोन को अरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक विकल्प में खरीदा जा सकता है।

Redmi Note 9 Pro Max में 6.67 इंच की DotDisplayमिल रही है और डिवाइस के बैक पर 3D Curved ग्लास को ऐड किया गया है। Redmi Note 9 Pro Max में दिया गया क्वाड कैमरा 64MP के प्राइमरी कैमरा, 8MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP के मैक्रो कैमरा और 2MP के डेप्थ सेंसर से लैस है। सेल्फी के लिए डिवाइस में इन-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है जो कि 32MP का सेंसर है। फ्रंट कैमरा में AI पोर्ट्रेट मोड को जगह दी गई है। बैटरी की बात करें तो नए फोन में 5020mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है। इस वैरिएंट के साथ 33W फ़ास्ट चार्जर भी मिल रहा है जो डिवाइस को 30 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकता है।

Related News