10 दिसंबर को ओप्पो अपने दो नए फ़ोन लॉन्च कर सकता है। Oppo Reno 5 सीरीज के Reno 5 और Reno 5 प्रो को चीन में लॉन्च किया जा सकते हैं। चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि इन दोनों फोन्स में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल सेकंडरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो व 2 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिए जाएंगे। वहीं सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा। रेनो5 में 4300mAh बैटरी हो सकती है।

OPPO Reno5 के इन फ़ोनों की स्पेसिफिकेशन्स
जानकारी के मुताबिक रेनो5 और रेनो5 प्रो फोन्स को तीन रंगों में पेश किया जाएगा। हैंडसेट्स गैलेक्सी ड्रीम (ग्रेडियंट वाइट), ऑरोरा ब्लू और मूनलाइट नाइट (ब्लैक) कलर में आएंगे। वहीं एक अन्य टिप्स्टर ने Oppo Reno 5 स्मार्टफोन का रियर पैनल शेयर किया है, जिसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिख रहा है। चीनी सोशल मीडिया वीबो पर ओप्पो द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में Star Diamond Rejuvenation series का जिक्र किया गया है। फोन में आगे की तरफ पंच-होल डिजाइन के साथ एक फ्लैट स्क्रीन है।

Oppo Reno 5 सीरीज की कीमत
पिछले हफ्ते Tipster ने ट्वीट पर ओप्पो रेनो सीरीज की कीमत के बारे में जानकारी दी है। ट्वीट के मुताबिक Oppo Reno 5 की कीमत 33,700 रुपए हो सकती है। वहीं Oppo Reno 5 Pro की कीमत 42,700 रुपए रखी जा सकती है।

Related News