ऑटो और टेली कम्यूनिकेशन कंपनी की बात करे तो हर दिन एक से बढ़ के एक फोन और कार लांच होती रहती है। आज हम देश की कार निर्माता कंपनी Tata Motors की बात करे तो भारत में अपनी पहली प्रीमियम हैचबैक लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है। टाटा इस प्रीमियम हैचबैक कार को Tata Aquilla नाम से पेश करेगी।

लीक हुई तस्वीरों से तो यही लगता है कि यह कार बाजार में आते ही बाकि कारों को सीधे टक्कर देगी। तस्वीरों के अनुसार, टाटा की नई हैचबैक में LED डीआरएल के साथ स्लीक प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और एलईडी टेल लैम्प्स के साथ पेश की जाएगी। कार में 3-डायमेंशनल फ्रंट ग्रिल, पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल, पावर फोल्डिंग मिरर्स और 16-इंच वील्ज होंगी।


अब अगर कार के इंजन की बात करें तो कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है। दोनों इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस आ सकते है। वहीं कार की कीमतों को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है और जल्द ही ऑटो बाजार में लांच की जा सकती है।

Related News