भारत में सभी कंपनी अपने आप में बेस्ट है। सैमसंग ओप्पो वीवो जैसी कंपनियां रेडमी फोन को बहुत ज्यादा टक्कर दे रही हैं आपको बता दें कि इस समय सभी कंपनियां आपस में टकरा रही है लेकिन हाल में Vivo ने जो स्मार्टफोन लांच किया है, वो 10 मार्च को अपनी ‘नेक्स सीरीज़’ में विस्तार करेगी और सीरीज़ का अगला स्मार्टफोन Vivo NEX 3s 5G नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Vivo ने चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें Vivo NEX 3s 5G को दिखाया गया है। सबसे पहले फोन के डिजाईन की बात करें तो वीडियो में नेक्स 3एस के रियर पैनल पर दिखाया गया है। फोन के बैक पर ​बीच में रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो गोलाकार है। इस सर्किल के भीतर तीन कैमरा सेंसर नज़र आ रहे हैं। तीनों कैमरा सेंसर्स के बीच में फ्लैश लाईट भी मौजूद है।

Vivo NEX 3s 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की पुष्टि इस वीडियो के जरिये हो गई है। जानकारी के अनुसार, इस फोन में 6.89 इंच का अमोलेड डिसप्ले होगा। वहीं, फोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम दी जाएगी। नेक्स 3एस के रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर जहां 64 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है वहीं अन्य दो कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल के हो सकते हैं। सेल्फी के लिए Vivo NEX 3s 5G में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

Related News