फोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपनी Reno सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन Oppo Reno 3A लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी Reno 3 और Reno 3 Pro को बाजार में उतार चुकी है। वहीं अब सीरीज में Reno 3A भी शामिल हो गया है। इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फ़ोन के बारे में मिली जानकारी के हिसाब बहुत ही पावरफुल फ़ोन है।

Oppo Reno 3A जापान में Oppo की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है और वहां दी गई जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत JPY 39,800 यानि करीब 28,100 रुपये है। इस स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी मौजूद है। यह ब्लैक और व्हाइट दो कलर वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Oppo Reno 3A स्मार्टफोन Android 10 पर आधारित ColorOS 7.1 पर काम करता है। फोन में 6.44 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड है और इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर से लैस है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,025mAh की बैटरी दी गई है।

Related News