लॉन्च से पहले ही सुपरहिट हो गया ये स्मार्टफोन, बुकिंग के लिए लग रही है ग्राहकों की लम्बी लाइन
आज हम ऐसे स्मार्टफोन की बात कर रहे है जो लॉन्च होने से पहले ही जबरदस्त सुर्खियां बटोर ली है। दरअसल, ये स्मार्टफोन अभी लांच भी नहीं हुआ है। इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए लगभग 500000 उपभोक्ताओं ने एडवांस बुकिंग कर डाली है। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो अपनी ओप्पो रेनॉ 3 कल लॉन्च करेगी। कर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे फोन फ्रंट पैनल पर वॉटरड्रॉप नॉच दिख रहा है। इसके अलावा डिवाइस में ब्लैक फ्रेम और एक ब्लू कलर का पावर बटन दिया गया है। बता दें, Oppo Reno 3 की शुरुआती कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 3,299 युआन (करीब 33,400 रुपये) हो सकती है।
Oppo Reno 3 में यूजर्स को 6.5 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है, जिसका रेजॉलूशन 1080x2400 पिक्सल्स है। डिवाइस में यूजर्स को 128 जीबी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Oppo Reno 3 में रियर पैनल पर मेन कैमरा सेंसर 60MP, दूसरा सेंसर 8MP, तीसरा 13MP सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP कैमरा मिल सकता है। Oppo Reno 3 स्मार्टफोन में यूजर्स को 4,500mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 30W VOOC 4.0 फास्टिंग चार्ज सपॉर्ट के साथ आएगी।