स्मार्टफोन लॉन्च करते करते अब हुवावे ने अपना स्मार्ट वॉच भी लांच कर दिया है और सबसे कहस बात ये है कि ये वॉच अबतक 20 लाख से ज्यादा यूनिट्स दुनियाभर में बिक चुकी हैं। इस वॉच को हुवावे ने पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था। ये एक स्मार्ट वॉच है, आपके लुक और पर्सनालिटी को भी स्मार्ट बनाएगा।


लॉन्चिंग के वक्त से ही ये वॉच लोगों को आकर्षित कर रही है। हुवावे वॉच जीटी कंपनी की इन हाउस लाइट ओएस सिस्मट पर काम करती है। इसमें डुअल चिपसेट आर्किटेक दिया गया है, जो इसे लंबी बैटरी लाइफ प्रदान करता है। इस वॉच में आपको हर्ट रेट फंक्शन, स्लीप मॉनिटर, एक्सरसाइज काउंट और मैसेज नोटिफिकेशन के फीचर मिलते हैं।

इस वॉच में आपको 10 से ज्यादा स्पोर्ट मोड मिलते हैं, जो यूजर्स की एक्सरसाइज और ट्रेनिंग शेड्यूल को मॉनिटर करती है। इस वॉच में आपको 1.39 इंच का एमोलेड स्क्रीन मिलता है। साथ ही इसमें जीपीएस, ब्लूटूथ सपोर्ट दिया गया है। इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। इस वॉच को आप 15,990 रुपए में अमेजन से खरीद सकते हैं।

Related News