पिछले काफी दिनों से रिकॉर्ड तोड़ बिक रहा है Samsung का यह स्मार्टफोन, जानिए ऐसा क्या है खास
फ़ोन तो हर दिन मार्किट में लांच होते है लेकिन लेकिन दक्षिण कोरिया स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग की बात अलग ही है, आपको बता दे अभी हाल में सैमसंग ने भारत में अपना फोल्डेबल स्माटफोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है Samsung Galaxy Z Flip. यह स्मार्टफोन अभी कुछ दिन पहले ही लांच किया गया है हिंदुस्तान में इसके लॉन्च होने संग ही यह 1.1 लाख रुपए वाला फोन कुछ ही मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया हैं।
फोन को कंपनी ने 1,09,999 लाख रुपए के प्राइज टैग संग पेश किया है। 6.7 इंच की फुल एचडी+ डाइनैमिक AMOLED इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले संग आने वाले इस फोन का दूसरा कवर डिस्प्ले 1.06 इंच का है। पंच होल कैमरा संग इसका डिस्प्ले फोल्डेबल है।
कैमरा के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर तथा 12 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल प्राइमरी कैमरा प्रदान किया गया है। यह कैमरा OIS सपॉर्ट evm 8X डिजिटल जूम से लैस है। सेल्फी हेतु इसमें 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा प्राप्त होगा। इस फोन में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है।