विदेशी रोबोट सोफिया को टक्कर देगी भारत की ये महिला रोबोट, हिंदी बोलने में सक्षम
रोबोटिक्स दुनिया को पूरी तरह से बदलने में सक्षम हैं। जब मशीने इंसान की तरह बातें करने लगे और उसकी तरह ही कार्य करने लगे तो, इसमें अब आश्चर्य की कोई बात नहीं होनी चाहिए। पिछले कुछ समय पहले ही हांगकांग की 'हैनसन रोबोटिक्स' कंपनी ने एक महिला रोबोट तैयार किया था, जिसका नाम 'सोफिया हयात' रखा गया। सोफिया बिलकुल इंसानों की तरह हाव-भाव रखती हैं और बातों को समझती हैं।
हाल ही में खबर आई कि, भारत में रांची स्थित सॉफ्टवेयर डेवलपर 'रंजीत श्रीवास्तव' भी एक ऐसा ही महिला रोबोट तैयार कर रहे हैं। रंजीत के मुताबिक उनका बनाया गया यह रोबोट हिंदी भाषा के साथ साथ मराठी, भोजपुरी बोलने में भी सक्षम होगा। रंजीत का मानना हैं कि, उनके द्वारा बनाया गया यह रोबोट दुनिया का पहला हिंदी भाषी मानव सदृश रोबोट होगा। उन्होंने बताया कि, इस रोबोट को बनाने में केवल 50,000 रुपये का खर्च आया हैं।
रंजीत श्रीवास्तव ने कहा कि, उन्हें इस रोबोट को बनाने का आईडिया 'रोबोट सोफिया' को देखकर आया। उन्होंने अपने इस रोबोट का नाम 'रश्मि' रखा हैं। रंजीत के मुताबिक रश्मि के शरीर का 80 प्रतिशत हिस्सा बनाया जा चुका हैं। और इसे जल्द ही पूरी तरीके से तैयार कर दिया जाएगा। रंजीत के मुताबिक रश्मि अपनी भावनाएं न सिर्फ व्यक्त कर पाएगी, बल्कि लोगों के चेहरे को पहचान पाने में भी सक्षम होगी।
रंजीत के मुताबिक रश्मि को बनाने में उन्हें दो साल का वक्त लगा। हालांकि, इसे पूरी तरह तैयार होने में एक महीना और लगेगा। उन्होंने कहा कि, वह अपनी आंखों, होठों और पलकों को हिला लेती है। वही गर्दन घुमाकर इशारे भी कर सकती है। रश्मि एक-दो मुलाकातों के बाद किसी को भी आसानी से पहचान लेने में सक्षम हैं। दरअसल रश्मि की आंखों में लगा कैमरा लोगों की छवि को कैद कर लेता है और एआई प्रोग्राम के तहत उस व्यक्ति की पहचान हो जाती हैं।