जैसा की आप सभी जानते ही है Redmi काफी सस्ते व अच्छे फीचर फ़ोन उपलब्ध कराता है । बात करे Redmi 7A की तो यह फोन दो वेरियेंट में उपलब्‍ध है 2जीबी रैम 32 जीबी स्‍टोरेज तथा 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्‍टोरेज। 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्‍टोरेज वाले फोन की कीमत 5999 रूपये है। इस फोन में 4000 एमएच की भारी बैट्री दिया गया है जो कि 17 दिन का स्‍टैण्‍ड बाई क्षमता रखता है।

इस फोन मेे 12 Mp AI Sony IMX486 रियर कैमरा व 5एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो कि दिन वा रात में काफी अच्‍छा फोटो सूट करता है। अगर स्‍टोरेज की बात की जाय तो इसमें 32 जीबी का स्‍टोरेज दिया गया है जिसे कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़या जा सकता है।

इस फोन में 5.45 इंच का फुुुल एचडी डिस्‍प्‍ले दिया गया है जो हाथ में काफी अच्‍छी पकड़ रखता है। अगर आप इस फोन का HDFC के Debit Cards से खरीदते है तो आप को 5प्रतिशत का कैशबैक भी मिल जायेगा।

Related News