पहली सेल में ही हद से ज्यादा बिक रहा है Realme का ये स्मार्टफोन, जानिए ऐसा क्या है खास
स्मार्टफोन की बात करे तो आए दिन मार्किट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच होते है, लेकिन आज हम आपके लिए रियलमी के शानदार स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम है Realme 6. Realme 6 तीन स्टोरेज ऑप्शन्स 4GB RAM + 64GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, फोन के अन्य दो वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 14,999 और 15,999 रुपये है।
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, इसके बैक में क्वाड कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन का प्राइमरी रियर कैमरा 64MP का दिया गया है। इसके अलावा इसमें तीन अन्य कैमरे 8MP + 2MP + 2MP के दिए गए हैं। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का पंच-होल कैमरा दिया गया है।
सिक्युरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जिसे पावर बटन के साथ इंटिग्रेट किया गया है। फोन में 4,300mAh की बैटरी दी गई है। ये 30W के फ्लैश चार्ज और USB Type C फीचर्स के साथ आता है।