365 दिनों तक डेली 2GB डाटा के साथ BSNL का ये प्लान, कीमत 400 रुपये से भी कम
BSNL अपने सस्ते और ज्यादा से ज्यादा बेनेफिट से लैस प्लान के लिए जाना जाता है। यदि आप भी बीएसएनएल उपभोक्ता हैं और किसी ऐसे लॉन्ग टर्म प्लान की तलाश कर रहे हैं जिसमें ज्यादा से ज्यादा बेनेफिट्स भी प्राप्त हो और उसे एक्टिवेट कराने के लिए आपको अपनी जेब पर भी ज्यादा बोझ न डालना पड़ा। तो आज हम इस लेख के माध्यम से आपको ऐसे ही एक किफायती रीचार्ज प्लान की जानकारी देने वाले हैं, जिसकी वैधता 365 दिन यानी कि पूरे एक साल तक की है।
दिलचस्प बात यह है कि भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के इस 365 दिन की वैधता वाले प्लान की कीमत 400 रुपये से भी कम है। जी हां, इस प्लान की कीमत महज 397 रुपये है। प्लान एक्टिवेट कराने के बाद ग्राहकों को रोज़ाना 2GB डाटा प्राप्त होता है। डेली डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 80 kbps हो जाती है।
डेटा के अलावा इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा और डेली 100 मुफ्त SMS भेजने की सुविधा प्राप्त होती है। साथ ही इस प्लान में आपको लोकधुन कॉन्टेंट+ पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) भी मिलती है।