4 कैमरे के साथ 12,999 रू का ये फोन अब मिलेगा सिर्फ 8,999 रू में
आजकल त्योहारों की वजह से बड़ी-बड़ी कंपनियां एक से एक ऑफर दे रहे हैं इससे ग्राहकों का ही फायदा है। आजकल ऑनलाइन वेबसइट बहुत से ऑफर दे रही है, अगर आप अपने लिए फोन लेने की सोच रहे है तो ये मौका आपके लिए बेस्ट है। हम जिस फ़ोन की बात कर रहे है वो Realme 5 है।
इस फ़ोन में 12Mp + 8 Mp + 2Mp + 2Mp और फ्रंट कैमरा 13Mp का दिया हुआ है। इसमें 10nm Qualcomm Sd 665 octa core 2 GHz AI प्रोसेसर दिया हुआ है जो कि एक बहुत अच्छा प्रोसेसर है। इसमें 5000 mAh की बैटरी दी हुई है, जो लगभग 2 दिन का बैटरी बैकअप दे देगी आपके यूजेस पैटर्न पर डिपेंड करता है।
इस फ़ोन में 6.5 inch एचडी डिस्प्ले के साथ आता है इस फोन में मिनी-ड्रॉप डिस्प्ले दीया हुआ है। यह फोन ट्रिपल कार्ड स्लॉट सपोर्ट करता है। इसमें 13Mp प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है। 8Mp अल्ट्रा वाईड एंगल कैमरा दिया हुआ है और 2Mp पोट्रेट कैमरा साथ ही साथ 2MP मैक्रो लेंस दिया हुआ है। फ्लिपकार्ट से आप 8,999 रु में खरीद सकते है !