इंटरनेट डेस्क: दुनिया भर में सोशल मीडिया का क्रेज जबरदस्त देखने को मिलता है आज के समय में ज्यादातर लोग अपना अधिक समय किसी न किसी सोशयल एप पर जरूर बिताते है, फेसबुक की तरह फ ोटो मैसेजिंग एप इंस्टाग्राम का भी इस्तेमाल दुनियाभर में तेजी से होने लगा है इंस्टा के जरीए लोग एक दूसरे के निजी जिंदगी से रूबरू ही नहीं होते है बल्कि अपनी फोटोज के कारण भी लोगों को अटै्रक्ट करते नजर आते है


ऐसे मेें जिस तरह समय समय पर फैसबुक एप पर कुछ नए बदलाव देखने को मिलते है उसी तरह अब इंस्टा पर भी जल्द ही नया बदलाव देखने को मिलने वाला है जी हा यूूजर्स के लिए इंस्टा प्लेटफार्म पर बेहतर और अर्थवान सामग्री को बढ़ावा देने के लिए पोस्ट्स के लाइक की गिनती को छिपाने की योजना पर काम फिलहाल किया जा रहा है खबरों की माने तो इसके तहत यूजर के पास यह आप्शन होगा की वह अपने पोस्ट के लाइक को आसानी से छुपा सकते है, खबरों की माने तो जिन पोस्ट पर ज्यादा लाइक होते है यूजर उसे शेयर करने और चेक करने के लिए उत्सुक रहते है


जानकार सूत्रों की माने तो टेकक्रंच ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि रिवर्स इंजीनियर जेन मंचुन वोंग ने इस फीचर पर सबसे पहले गौर किया, जिसका फिलहाल आंतरिक परीक्षण चल रहा है। वर्तमान में इस फीचर से केवल संबंधित यूजर को नहीं दिखेगा कि उसके पोस्ट्स को कितने लाइक मिले हैं, इस रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है की इंस्टा के एक प्रवक्ता के हवाले से मिली जानकारी अनुसार हम चाहते हैं कि आपके फ ॉलोवर क्या साझा करते हैं, आप उस पर ध्यान दें न कि आपके पोस्ट कितना लाइक बटोरतें हैं उस पर ध्यान दें इंस्टाग्राम पर दवाब घटाने के तरीके तलाशना एक ऐसी चीज है, जिस पर हम हमेशा काम करते हैं ऐसे में माना जा रहा है की इंस्टा पर जल्द ही ये नया फीचर आने वाला है

Related News