टेक दुनिया से जुडी हैं हमारी हर एक खबर ... नया स्मार्टफोन हो या फिर डेटा प्लान, मिलेगी और भी कई रोचक टेक जानकारी ... पढ़ने के लिए फॉलो करें।

दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप लगातार अपने यूज़र्स के लिए नए-नए फीचर पेश करने में लगा हुआ हैं। व्हाट्सएप के कई नए फीचर्स फिलहाल बीटा टेस्टिंग में हैं। वही कुछ नए फीचर्स रोलआउट किये जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक व्हाट्सएप अब एक नए फीचर्स पर काम कर रहा हैं, जिसका नाम हैं फॉरवर्ड प्रिव्यू फीचर। इस फीचर के इस्तेमाल से गलत फॉरवर्ड की टेंशन से यूज़र को छुट्टी मिलेगी।

फॉरवर्ड प्रिव्यू फीचर की मदद से यूज़र्स को टेक्स्ट, इमेज, GIF, वीडियो या अन्य कंटेंट एक से ज्यादा यूजर को भेजने से पहले के अन्य स्टेप को भी फॉलो करना होगा। इसके बाद यूज़र्स लिस्ट में अन्य दूसरे यूज़र को जोड़ने या हटाने पर फिर से सोच पाएंगे। व्हाट्सऐप टिप्सटर के मुताबिक अभी इस नए फीचर की टेस्टिंग चल रही है। यह फीचर तभी यूज़र को दिखेगा जब कोई मेसेज या फाइल दो या उससे अधिक यूज़र को भेजी जायेगी।

हाल ही में व्हाट्सएप ने प्राइवेट रिप्लाई टेस्टिंग की भी शुरुआत की हैं। जिसके मदद से ग्रुप चैट में किसी भी मेंबर को प्राइवेट मैसेज भेजा जा सकेगा और ग्रुप छोड़ने की भी आवश्यकता नहीं होगी। इस फीचर के इस्तेमाल के लिए आपको सबसे पहले उस यूज़र के मैसेज को होल्ड करना हैं जिसे आप प्राइवेट जबाब देना चाहते हैं। इसके बाद एप में ऊपर दाहिनी तरफ तीन डॉट पर क्लिक कर वहा से रिप्लाई विकल्प चुनना हैं।

दोस्तों व्हाट्सएप के नए फीचर्स का अपडेट आपको मिल चुका हैं तो अपना अनुभव हमारे साथ साझा करें। साथ ही हमारे टेक चैनल को फॉलो जरूर करें।

Related News