एचएमडी ग्लोबल इसी साल निकिया ब्रांड के अपना नया स्मार्टफोन लेकर आएगी। ख़बरों के मुताबिक जल्द ही 'नोकिया एक्स7 ' स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। पिछले माह ही कपनी ने 'नोकिया एक्स5' और 'नोकिया एक्स6' के ग्लोबल वेरियंट 'नोकिया 5.1 प्लस' और 'नोकिया 6.1 प्लस' लॉन्च किये थे। और अब नया टीजर जारी किया गया हैं, जिसमें 'नोकिया एक्स7' वेरियंट जल्द लाये जाने की ओर इशारा मिला हैं।

ताइवान में नोकिया मोबाइल पेज पर दो तस्वीरें शेयर की गई हैं। ये तस्वीरें Nokia के नए स्मार्टफोन लॉन्च की ओर इशारा करती है। पहली टीज़र इमेज से मिली जानकारी के मुताबिक यह स्मार्टफोन लंबे डिस्प्ले के साथ आएगा। लेकिन इसमें डिस्प्ले नॉच है या नहीं, इस बात की जानकारी हमें नहीं मिल पाई हैं।दूसरी टीजर तस्वीर में इस फोन के लिए 19:9 आस्पेक्ट रेशियो का ज़िक्र है और डिस्प्ले नॉच की ओर भी इशारा मिला है।

पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक नोकिया एक्स7 में डिस्प्ले नॉच होगा। इसी साल जून महीने में आई एक रिपोर्ट में 'Phoenix' कोडनेम के एक नए नोकिया स्मार्टफोन को इस साल सर्दियों में लॉन्च किए जाने की संभावना जताई गई थी। नया नोकिया स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। हालांकि अभी तक ये सभी जानकारियां संभावित हैं। ये सिर्फ कयास मात्र हैं। आधिकारिक जानकारी मिलते ही हम आपको अपडेट करेंगे।

Related News