स्मार्टफोन के मामले में Realme का जबाब बहुत ही लाजबाब है। हाल में इस कंपनी ने स्मार्टफोन Realme 5 लांच किया था। कंपनी ने इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी, 6.5 इंच बड़ी डिस्प्ले और साथ ही साथ पीछे की तरफ 4 कैमरे भी दिए थे। इसके साथ ही इस फोन की शुरुआती कीमत भी 10 हजार रुपये से कम थी। लेकिन अभी कंपनी ने Redmi Note 8 के लांच के बाद इस फोन की कीमत में कटौती कर दी है। जिससे इस फोन की कीमत बेहद ही कम हो गई है।

कैमरे की बात की जाए तो फोन रियर साइड में चार कैमरे दिए गए है। जिसमें 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर, 2 मेगापिक्स का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

Realme 5 के सभी वेरिएंट पर 1000 रुपये की कमी कर दी है। जिसके बाद इस फोन के 3GB/32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये और 4GB/64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये हो गई है। इसके अलावा 6GB/128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये हो गई हैं।

Related News